About Us
पूर्व छात्र सहयोग प्रकोष्ठ
"पूर्व छात्र सहयोग प्रकोष्ठ" एक अदभुत संकल्पना है।यह विद्या भारती के विद्यालयों के पूर्व छात्रों का एक मंच है। जो प्रथम दृष्टया तो विद्या भारती के महत्वपूर्ण घटकों आचार्य ओर पूर्व छात्रों के सहयोग के लिए कार्य करता दिखाई देता है किंतु वास्तव में इस प्रकोष्ठ में अनेक विस्मयकारी कार्य होने की संभावना छुपी हुई है। एक ही विचार से प्रेरित एवं एक जैसे संस्कारों को धारण करने वाले पूर्व छात्र सूत्र बद्ध होंगे तो यह सज्जन शक्ति समाज ,देश ओर मानव जाति के लिए अनेक अच्छे कार्य कर सकेगी। इस प्रकोष्ठ के उद्देश्य निम्नानुसार हैं -
- छत्तीसगढ़ के विद्यालयों से अध्ययन कर निकले सभी पूर्व छात्र तथा छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाना तथा उनसे सतत और सक्रिय संवाद रखना।
- पूर्व छात्रों के सहयोग से विद्या भारती के विद्यालयों के आचार्य परिवारों को उनके पाल्यों की उच्च शिक्षा और पुत्रियों के विवाह के समय आर्थिक सहयोग करना।
- विद्या भारती के आचार्यों की क्षमता वृद्धि हेतु अच्छे प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना ओर संचालन में आर्थिक सहयोग करना।
- स्वपोषित होने तक पूर्व छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा एवं रोजगार हेतु परामर्श एवं आवश्यक व्यवहारिक सहयोग करना।
- हर पूर्व छात्र किसी ना किसी सामाजिक कार्यों में सहभागी हो इस हेतु माध्यम बनना।
- पूर्व छात्रों की योग्यताओं/क्षमताओं का लाभ विद्या भारती के वर्तमान छात्रों को मिले इस हेतु विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं विद्यालयों के साथ समन्वय करते हुए उन्हें क्रियान्वित करना।